UPSC MCQ’s with answers
1. हाल ही में भविष्य का शिखर सम्मेलन (SoTF, Summit of the Future) कहाँ आयोजित किया गया?
- न्यूयॉर्क
- मुंबई
- लंदन
- पेरिस
उत्तर देखें
(A) SoTF का आयोजन न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) बैठक से पहले 22-23 सितंबर को हुआ। शिखर सम्मेलन का विषय ‘बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान'(multilateral solutions for a better tomorrow’) था। भविष्य के लिए एक समझौता (A Pact for the Future)- वैश्विक डिजिटल कॉम्पैक्ट (Global Digital Compact) और भविष्य की पीढ़ियों पर घोषणा (Declaration on Future Generations)इस शिखर सम्मेलन से निकलने वाले दस्तावेज हैं।
2. 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में किस फिल्म की घोषणा की गई है?
- लापता लेडीज
- कल्कि
- सैम बहादुर
- एनिमल
उत्तर देखें
(A) 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए भारत की तरफ से ‘लापता लेडीज’ को चयन किया गया है। भारत की आधिकारिक प्रविष्टि का चयन करने वाली सर्वोच्च संस्था, भारतीय फिल्म महासंघ ने हाल ही में यह घोषणा की है। बता दें कि इस फिल्म को किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित किया गया है। यह दो युवा नवविवाहित दुल्हनों की कहानी है, जो अपने पति के घर जाने के लिए ट्रेन की सवारी के दौरान अदला-बदली हो जाती है।
3. 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड का आयोजन कहाँ किया गया?
- नॉर्वे
- फ्रांस
- हंगरी
- भारत
उत्तर देखें
(C) हाल ही में हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में फिडे शतरंज ओलंपियाड के 45वें संस्करण का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय पुरुष और महिला दोनों ही शतरंज टीमों ने स्वर्ण पदक जीते। अर्जुन एरिगासी, रमेशबाबू प्रगननंधा, डोम्माराजू गुकेश, विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा की भारतीय टीम ने ओपन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इन जीत के परिणाम स्वरुप भारतीय पुरुष टीम को स्वर्ण पदक और हैमिल्टन रसेल कप से सम्मानित किया गया। भारत 21 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर जगह बनाने में कामयाब रहा। जबकि अमेरिका और उज्बेकिस्तान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं वंतिका अग्रवाल, दिव्या देशमुख, हरिका ड्रानावली, वैशाली रमेशबाबू और तानिया सचदेव की भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण पदक और वेरा मेनचिक कप जीता। जबकि कज़ाखस्तान टीम को रजत पदक और यूएसए टीम को कांस्य पदक मिला। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2018 में बटुमी, जॉर्जिया में आयोजित शतरंज ओलंपियाड में चीन ने ओपन (पुरुष) और महिला वर्ग दोनों में स्वर्ण पदक जीता था।
4. 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड में गैप्रिंडाश्विली कप किस देश ने जीता?
- भारत
- रूस
- अमेरिका
- उज्बेकिस्तान
उत्तर देखें
(A) 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड में गैप्रिंडाश्विली कप भारत ने जीता। गैप्रिंडाश्विली कप ओपन (पुरुष) और महिला वर्गों में सर्वश्रेष्ठ संयुक्त परिणाम के लिए प्रदान किया जाता है। इसके पहले शतरंज ओलंपियाड के 43वें संस्करण में (2022 में चेन्नई, तमिलनाडु में आयोजित) भारतीय टीम ने गैप्रिंडाश्विली कप जीता था। बता दें कि रूस के बाद भारत वह दूसरा देश बन गया है, जिसने गैप्रिंडाश्विली कप को सफलतापूर्वक बरकरार रखा है।
5. 46वां फिडे शतरंज ओलंपियाड का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
- अमेरिका
- चीन
- ताजीकिस्तान
- उज्बेकिस्तान
उत्तर देखें
(D) 46वें फिडे शतरंज ओलंपियाड का आयोजन वर्ष 2026 में ताशकंद, उज्बेकिस्तान में किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ या फ्रांसीसी संक्षिप्त नाम फीडे (फेडरेशन इंटरनेशनेल डेस एचेक्स) दुनिया की शतरंज शासी निकाय है जिसे 20 जुलाई 1924 को पेरिस, फ्रांस में स्थापित किया गया था। इसका मुख्यालय लुसाने (स्विट्ज़रलैंड) में है।
बता दें कि वर्ष 1927 में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फीडे) द्वारा टूर्नामेंट ऑफ नेशंस के रूप में पहली शतरंज प्रतियोगिता लंदन, यूनाइटेड किंगडम में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता को हंगरी ने जीता था। इसके बाद वर्ष 1950 से यह प्रतियोगिता हर दो वर्ष में आयोजित होने लगी। वर्ष 1952 में इस आयोजन का नाम बदलकर शतरंज ओलंपियाड कर दिया गया। जबकि वहीं वर्ष 1957 में महिला शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत नीदरलैंड के एम्मेन में हुई। शतरंज ओलंपियाड में संयुक्त रूप से 24 खिताबों के साथ सोवियत संघ/रूस सबसे सफल टीम है।
6. हाल ही में श्रीलंका के नए राष्ट्रपति बने हैं –
- अनुरा कुमारा दिसानायके
- रानील विक्रमसिंघे
- साजिथ प्रेमदासा
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखें
(A) हाल ही में अनुरा कुमारा दिसानायके ने श्रीलंका के 9वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।
7. COP29 का आयोजन कहाँ होने जा रहा है?
- बाकू
- दुबई
- पेरिस
- तेहरान
उत्तर देखें
(A) COP29 का आयोजन वर्ष 2024 में 11 से 22 नवंबर तक अजरबैजान की राजधानी बाकू में होगा। वहीं COP28 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था। बता दें कि सीओपी(पार्टियों के सम्मेलन) जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के ढांचे के भीतर आयोजित होने वाली बैठकें हैं। ये सीओपी यूएनएफसीसीसी का मुख्य निर्णय लेने वाला निकाय है।
Current Affairs पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें
Editorials पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें
Discover more from UPSC Web
Subscribe to get the latest posts sent to your email.